कन्धरासन (Kandharasan)
विधि :
१. सीधे लेटकर दोनों घुटनों को मोड़कर पैरों को नितम्ब के समीप रखिए।
२. हाथों से पैर की ऐड़ी के उपरी हिस्से को पकड़िए।
२. हाथों से पैर की ऐड़ी के उपरी हिस्से को पकड़िए।
३. श्वास अन्दर भरकर कमर एवं नितम्बों को उठाइए। कंधे सिर एवं एड़ियाँ भूमि पर टिके रहे। इस स्थिति में १५-२० सेकण्ड रुकिये।
४. वापस आते समय श्वास छोड़ते हुए धीरे-धीरे कमर को भूमि पर टिकाइये। इस प्रकार ३-४ बार दोहराहिये।
लाभ :
१. पेट दर्द, कमर दर्द के लिए सर्वोत्तम आसन है।
२. बन्ध्यात्व,मासिक विकृत्ति एवं श्वेत प्रदर के लिए लाभदाई है।
No comments:
Post a Comment