Monday, June 29, 2015

चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के घरेलू नुस्खे

Endezirab vizaj retire cheve remèd lakay

महिलाएं हमेशा चेहरे पर बढ़ने वाले अनचाहे बालों से परेशान रहती हैं। इसकी वजह से वे अपनी सुंदरता को लेकर हमेशा आशंकित रहती हैं एवं उनमें आत्मसम्मान की कमी भी आती है। कुछ ;महिलाओं के चेहरे पर इन बालों के आने की मात्रा काफी यादा होती है तो कुछ के मुख पर औसत रूप से बाल उगते हैं। चेहरे के बालों के आने के कई कारण होते हैं जैसे आनुवांशिकता,तनाव तथा हॉर्मोन में परिवर्तन। हॉर्मोन में गड़बड़ी की वजह से होने वाली समस्याओं जैसे दाग धब्बे एवं अतिरिक्त वज़न बढ़ने से भी चेहरे पर अत्याधिक मात्रा में बाल आते हैं। बाल आने के और भी कारण होते हैं जो कि मासिक धर्म के बंद होने से,स्टेरॉयड क्रीम लगाने से तथा कुशिंग सिंड्रोम से भी जुड़े होते हैं जिसके अंतर्गत शरीर भारी मात्रा में कोर्टिसोल नामक हॉर्मोन उत्पन्न करता है। कुछ अलग नस्लीय जाती की महिलाओं को चेहरे एवं शरीर के अन्य हिस्सों में बाल बढ़ने की ज़्यादा समस्या रहती है।

महिलाएं अपनी सुंदरता को लेकर काफी संवेदनशील होती हैं अतः वे चेहरे पर बालों का आना बिलकुल बर्दाश्त नहीं कर पाती। चेहरे के बाल आपके चेहरे की तरफ अनचाहे रूप से लोगों का ध्यान खींचते हैं। चेहरे पर अचानक बाल बढ़ जाने की समस्या को हरसीयूटिस्म कहते हैं जो कि हॉर्मोन के असंतुलन की वजह से होता है क्योंकि शरीर में एस्ट्रोजन की मात्रा ही आपके चेहरे पर बालों की बढ़त को तय करती है। कुछ घरेलु नुस्खे ऐसे हैं जो कि आपकी मदद कर सकते हैं :-

१. हल्दी
हल्दी में काफी गुण और खासकर सौंदर्यवर्धक गुण कूट कूटकर भरे होते हैं। इसका इस्तेमाल चेहरे को सुन्दर बनाने एवं उसे एक नयी चमक देने के लिए किया जाता है। हल्दी पूरी तरह एंटी बैक्टीरियल होती है जो आपकी रंगत को निखारने में सहायता करती हैं और चेहरे के बाल हटाने में भी मदद करती है। बेसन लगाने पर इसका असर काफी ज़्यादा बढ़ जाता है। ऐसा कहा जाता है कि हल्दी में बालों को बढ़ने से रोकने वाले गुण होते हैं।

२. बेसन
इसका प्रयोग ज़्यादातर घरों में फेस पैक के रूप में किया जाता है। चेहरे की रौनक वापस लाने में इसके गुण काफी कारगर हैं। बेसन में हल्दी और दही मिलाकर लगाने से चेहरे पर ऐसा निखार आता है जो बड़ी बड़ी क्रीमों द्वारा भी संभव नहीं। यह पूरी तरह प्राकृतिक होता है एवं इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता।

३. अंडे का मास्क

अंडे के सफ़ेद भाग को लें एवं १ चम्मच चीनी एवं आधा चम्मच मकई का आटा लें। इसे तब तक अच्छे से मिलाएं जब तक कि इसका पेस्ट ना बन जाए और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर उगे बालों पर लगाएं। कुछ देर सूखने दें और आप पाएंगे कि आपके चेहरे पर एक मास्क जैसा कुछ बन गया है। यह पद्दति काफी ज़्यादा चलन में है क्योंकि इसमें प्रयुक्त होने वाली सारी चीज़ें घर पर उपलब्ध होती हैं एवं इसके परिणाम भी अच्छे आते हैं।

४. चीनी का मिश्रण
यह मिश्रण आपको वैक्स के फायदे दे सकता है।यह पद्दति काफी उपयोगी है पर इसके दौरान दर्द होने की भी काफी संभावना है। इस मिश्रण के अन्य कारक हैं नींबू एवं शहद जो कि चेहरे पर ब्लीच का काम करते हैं जिससे कि चेहरे पर हलकी खुजलाहट हो सकती है। नींबू के रस,शहद एवं चीनी को लें एवं इन्हें हल्का गर्म करके इसे चेहरे पर लगाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे से उतारने के बाद आपके चेहरे के बाल उखड़ना शुरू हो जाएंगे। बालों को किसी कपडे से निकालें और वैक्सिंग की ये क्रिया पूरी करें।

५. मेथी
महिलाओं की कई स्वास्थ्य समस्याओं जैसे हरसीयूटिस्म को दूर करने के लिए मेथी काफी उपयोगी औषधीय जड़ीबूटी है। मेथी को रोज़ाना रात में भिगाकर रख दें एवं सुबह इसका पानी के साथ सेवन करें। त्वचा के बाल हटाने के लिए इसका स्क्रब मास्क के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस मास्क को बनाने के लिए मेथी एवं काले मूंग की बराबर मात्रा लें और पानी के साथ मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद एक नरम सूखे कपडे से इस पेस्ट को चेहरे से निकालें।


Roshni Chand's photo.

No comments:

Post a Comment